Muzaffarpur में डेंगू का कहर जारी, नए केस के बाद छठ महापर्व को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

Patna Desk

 

NEWSPR DESK- बिहार के मुजफ्फरपुर में एक बार फिर से डेंगू के केस में हुई बढ़ोतरी, दरअसल आधा दर्जन केस की पुष्टि के बाद जिले में आंकड़ा बढ़कर 57 हुआ.

सिविल सर्जन डॉक्टर रमेश चंद शर्मा ने बताया कि जिले में 57 केस अब तक आए हैं जिसमें कुछ की पुष्टि हाल में हुई है जिसके बाद संबंधित विभागों को निर्देश दिया गया है.

विशेष रूप से छठ महापर्व में बाहर से आने वाले लोगों में डेंगू के मामले को रेलवे स्टेशनों और अन्य जगहों पर अब जांच में तेजी लाए जाने के साथ निर्देश दिए गए हैं साथ ही एंटी लारवा फॉकिंग सहित विशेष निगरानी के लिए भी निर्देश दिए गए हैं।

 

Share This Article