NEWSPR DESK- भगवान भास्कर से आराधना के लिए किए जाने वाले चार दिवसीय छठ महापर्व नहाय खाई यानी कद्दू भात से शुरु हो गया है।
नहाय खाय को लेकर पटना समय तमाम जीलों में हर्षोल्लास देखा जारा और भगवान भास्कर से चार दिनों का अनुष्ठान किया जाएगा आपको बता दे कि गंगा स्नान करने के बाद वर्षी महिलाओं ने एक दूसरे की मांग भरी।
वहीं राजधानी पटना के तमाम जगहों पर ने हाय हाय को लेकर काफी भीड़ देखी जा रही हैं। वही इस मौके पर पंकज जी के ससुराल में भी छठ महापर्व का आयोजन किया गया महिलाएं गंगा जी जाकर स्नान की उसके बाद घर में आकर नहाए खाए का प्रसाद भी बनाया।