प्रेम-प्रसंग में पहले JDU नेता को घर के बाहर बुलाया, थोड़ी देर बातचीत की और मार दी गोली

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार के नालंदा जिले से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। जहां अपराधियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। बेखौफ अपराधियों ने जेडीयू नेता की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना नालंदा के तेल्हाड़ा थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। मृतक की पहचान सोनल भारती के रूप में हुई है, जो पटना के दनियावां में विद्युत विभाग में मीटर रीडर का काम करते थे। सूचना के फौरन बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सबसे पहले शव को कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि घटना के बाद किसी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है।

तेल्हाड़ा थाना के सैदपुर निवासी मृतक सोनल भारती अपने घर में खाना खाने के बाद बैठे हुए थे। इसी दौरान किसी ने फोन कर बुलाया। सोनल भारती ने फोन पर बात करने के बाद बाहर निकलने की बात कही। उसके बाद घर से बाहर चले गए। जैसे ही सोनल भारती अपने घर से कुछ दूरी पर गए, उसके बाद गोली चलने की आवाज सुनाई दी। गोली की आवाज सुनने के बाद घर के लोग दौड़े। जहां उन्होंने देखा कि अपराधियों ने जेडीयू नेता की पहले चाकू मारने के बाद गोली मारकर हत्या कर दी है। उसके बाद मौके पर पहुंचे तेल्हाड़ा थानाध्यक्ष ने मामले की जांच शुरू की।

घटना की खबर आग की तरह शहर में फैल गई। उसके बाद नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार मृतक के परिजनों से मिलने पहुंचे। उन्होंने कहा कि दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। सांसद ने घटना पर गहरा दुख जताते हुए कहा कि इस हत्या में सोनल भारती के किसी सहयोगी का हाथ भी हो सकता है। घर से कोई और कैसे बुला सकता है? सांसद ने कहा कि सोनल भारती (सोनेलाल) पार्टी के बहुत पुराने कार्यकर्ता हैं। वो पार्टी में काफी सक्रिय थे। सांसद ने अपराधियों के तुरंत गिरफ्तारी की मांग की।

वहीं घटना के बाद मौके पर पहुंचे हिलसा डीएसपी केएम प्रसाद ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुटी है। इस मामले में प्रेम प्रसंग की बात सामने आ रही है। घर के सभी लोग जेडीयू से जुड़े हुए हैं। पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को देखा जा रहा है, उसके अलावा सोनल से संपर्क रखने वालों से भी बातचीत की जा रही है। बहुत जल्द अपराधी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Share This Article