NEWSPR DESK- सूर्योपासना के पर्व छठ के दौरान कैमूर जिले में कोरोना का बिस्फोट हुआ है। कैमूर में लगभग चार तीनों के अंदर कोरोना के 12 संक्रमित मरीज मिले हैं। कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद सभी 12 मरीजों को चिकित्सकों के निगरानी में होम आइसोलेशन में इलाज किया जा रहा है। 12 लोगों में सात लोगों में कोरोना के लक्षण पाये गये है।
इसके अलावे कोरोना जांच में पांच मरीज कोरोना पॉजिटिव पाये गये है। इस तरह कैमूर जिले में लगभग चार दिनों में कोरोना के कुल 12 मरीज पॉजिटिव पाये गये है। इसकी पुष्टि सिविल सर्जन डॉ मीना कुमारी ने की है।
इस तरह से जिले में अब तक कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 18 पहुंच गई है। स्वास्थ्य महकमा से मिली जानकारी के मुताबिक जिले में अब तक कुल 18 एक्टिव मरीजों में से सभी का इलाज होम आइसोलेशन में चल रहा है।