आज का पंचांग 02 नवंबर 2022: आज है अक्षय कूष्माण्ड नवमी, जानें शुभ-अशुभ समय और राहुकाल

Patna Desk

NEWSPR DESK- आज 02 नवंबर दिन बुधवार है. आज कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि है. आज कूष्माण्ड नवमी है, इसे अक्षय नवमी भी कहते हैं. इस दिन आंवले के पेड़ की पूजा होती है. कहा जाता है कि आज से लेकर कार्तिक पूर्णिमा तक आंवले के पेड़ में भगवान लक्ष्मीनारायण का वास होता है.

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, आज आंवले के पेड़ से अमृत की बूंदें टपकती हैं, इसलिए आज हर व्यक्ति को आंवले के पेड़ की पूजा करनी चाहिए. पौराणिक कथाओं के अनुसार कार्तिक शुक्ल नवमी तिथि को भगवान विष्णु ने कूष्मांड नामक राक्षस का वध किया था, इसलिए से कूष्माण्ड नवमी कहते हैं. उसके ही शरीर से कूष्माण्ड यानि कद्दू की उत्पत्ति हुई थी.

इस वजह से आज के दिन कद्दू का दान करना पुण्य फलदायी माना जाता है. पद्म पुराण में बताया गया है कि आज की ही तिथि को द्वापर युग की शुरूआत हुई थी.

02 नवंबर 2022 का पंचांग
आज की तिथि – कार्तिक शुक्ल नवमीआज का करण – बलवआज का नक्षत्र – धनिष्ठाआज का योग – गंडआज का पक्ष – शुक्लआज का वार – बुधवार

सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्योदय – 06:44:00 AMसूर्यास्त – 06:01:00 PMचन्द्रोदय – 14:09:00चन्द्रास्त – 25:12:59चन्द्र राशि– मकर

हिन्दू मास एवं वर्ष
शक सम्वत – 1944 शुभकृतविक्रम सम्वत – 2079काली सम्वत – 5123दिन काल – 11:02:12मास अमांत – कार्तिकमास पूर्णिमांत – कार्तिकशुभ समय – कोई नहीं

अशुभ समय (अशुभ मुहूर्त)
दुष्टमुहूर्त– 11:42:27 से 12:26:36 तककुलिक– 11:42:27 से 12:26:36 तककंटक– 16:07:20 से 16:51:29 तकराहु काल– 12:22 से 13:47 तककालवेला/अर्द्धयाम– 07:17:34 से 08:01:43 तकयमघण्ट– 08:45:52 से 09:30:01 तकयमगण्ड– 07:56:12 से 09:18:59 तकगुलिक काल– 13:47 से 15:12 तक

Share This Article