NEWSPR DESK- शव के साथ सड़क को जमा कर रहे ग्रामीणों को हटाने के लिए पहुंचे पुलिस फोर्स को ग्रामीणों ने खदेड़ा और पुलिस पे किया पत्थर बाजी । तीन पुलिस कर्मियों भी हुए घायल । मामला खड़गपुर थाना क्षेत्र के राजारानी तालाब के पास की । मौके पर अधिक पुलिस फोर्स तैनात ।
मुंगेर में खड़गपुर थाना क्षेत्र के अनुमंडल कार्यालय के समीप बीती शाम वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस बल के द्वारा एक ट्रिपल लोड बाइक को जब हाथ से रुकवाया गया तो बाइक सवार के द्वारा उस पुलिस कर्मी को भी खींचते हुए भागने का प्रयास किया जिसमे बाइक के पीछे बैठा हुआ युवक सड़क पे गिर गाए तो वहीं एक पुलिस कर्मी का भी पांव टूट गया।
जिसका इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा वहीं सड़क पे गिरा युवक को सर पे चोट लगी जिसका पहचान बनहरा निवासी गुंजन कुमार के रूप में हुआ । जिसे इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया पर भागलपुर से भी बाहर इलाज के लिए उसे भेज दिया गया जहां उसकी मौत हो गई ।
और आज जैसे ही शव गांव पहुंचा पहले से आक्रोशित ग्रामीणों ने शव के साथ राजारानी तालाब के पास खड़गपुर – तारापुर सड़क को जाम कर दिया । जाम तुड़वाने जब खड़गपुर पुलिस कि qrt टीम पहुंची तो तो ग्रामीणों ने उस पर भी हमला बोलते हुए पथराव भी कर खदेड़ दिया । जिसमे तीन पुलिस कर्मी घायल हो गए । और एक पुलिस के कार्बाइन का मैगजीन भी गिर गया । उसके बाद भी पुलिस संयम बरतते हुए लोगो को समझाने डीएसपी खड़गपुर के नेतृत्व में पहुंची।
लोगों का आरोप था की पुलिस को देख जब बाइक भाग रहा था तो पीछे से पुलिस ने उसे बंदूक के कुंदे से मार दिया जिससे वह सड़क पे गिरा और उसका हेड इंजुरी हो है और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई । वहीं एसपी जग्गू नाथ रेड्डी जला रेड्डी ने फोन पे बताया की मामला को ले पुलिस काफी मुस्तैद है। और जाम तुड़वाने का कोशिश कर रही है।
साथ ही बताया की कल बाइक सवार शरण पी ट्रिपल लोडिंग चला रहा था जब पुलिस ने हाथ दिया तो हाथ देने वाले पुलिस को ही खींच ले जाने लगा जिससे पीछे बैठा बाइक सवार गिरा और उसके साथ पुलिस कर्मी भी जिससे उसका पांव फ्रैक्चर हो गया । और बाइक सवार के सर पे चोट लगी ।साथ अन्य दो बाइक सवार वहां से भाग गए । लोगों का जो आरोप है वह निराधार है ।