बकाया 950 रुपये नहीं चुकाना पड़ा भारी, गांजा तस्कर पिता व बेटी ने युवक को तेजाब से नहलाया

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। सुपौल के किशनपुर में गांजा के बकाए पैसे नहीं चुकाने पर तस्कर और उसकी बेटी ने एक युवक पर एसिट अटैक कर दिया है. बताया जा रहा है कि घटना किशनपुर थाना क्षेत्र के कटहरा गांव के वार्ड नंबर 10 में हुई है. 26 वर्षीय अर्जुन मुखिया ने तस्कर से गांजा खरीदा था. उसने कुछ पैसे दिए थे जबकि 950 रुपये बकाया रह गया था. इसी को लेकर विवाद हुआ. विवाद बढ़ा को तस्कर और उसकी बेटी ने मिलकर अर्जुन मुखिया पर तेजाब डाल दिया. घटना के बाद आसपास के लोगों ने उसे आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया. यहां उसका इलाज चल रहा है.

अर्जुन मुखिया ने बताया कि गांव के ही गणेश स्वर्णकार से गांजा खरीदा था. गणेश अपने बकाये पैसे की मांग कर रहा था. इसे लेकर जब विवाद बढ़ा को तस्कर ने अपनी बेटी पूजा के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया. वहीं किशनपुर थाना पुलिस ने पीड़ित का बयान दर्ज कर लिया है. किशनपुर थाना अध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि इस मामले में आरोपी पूजा कुमारी को गिरफ्तार कर पुलिस कानूनी कार्रवाई में जुट गयी. गणेश स्वर्णकार फरार है. हालांकि, वो भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

परिजनों ने बताया कि गणेश के साथ उसका पहले भी विवाद हुआ है. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद वो लोग अर्जुन को किशनपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए लेकर गए. वहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करके उसे सुपौल सदर अस्पताल भेज दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि गणेश काफी वर्षों से गांजा तस्करी का काम कर रहा है. ऐसे में उसकी जान पहचान कई आपराधिक तत्वों से है. इससे उन्हें नुकसान पहुंच सकता है. चिकित्सकों ने बताया कि घायल का चेहरा बुरी तरह से जल चुका है.

Share This Article