दहेज में मिली कार ने पूजन के दौरान 4 को रौंदा, दूल्हे की बुआ की मौत, तिलक की खुशियों में छाया मातम

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। उत्तर प्रदेश के इटावा में शुभ अवसर पर एक दुर्भाग्यपूर्ण हादसा हो गया, जिसमें एक महिला की मौत हो गई। यहां तिलक समारोह के दौरान छाई खुशियां मातम में बदल गईं। पीएसी में तैनात सिपाही को तिलक में कार मिली थी। समारोह के दौरान पूजन और नारियल तोड़ने की रस्म में दूल्हे का कार पर से नियंत्रण खो दिया जिससे गाड़ी ने 4 लोगों को रौंद दिया, जिसमें से दूल्हे की सगी बुआ की मौत हो गई।

इटावा की इकदिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत पीएसी में तैनात सिपाही का तिलक समारोह चल रहा था। दुल्हन की तरफ से परिजन ने रीति रिवाज अदा किया। उसी दौरान तिलक समारोह में दहेज के तौर पर मिली नई नवेली कार के पूजन के दौरान जब नारियल तोड़ने की रस्म करने के लिए दूल्हे ने कार को आगे बढ़ाया। तभी कार नियंत्रण खोते हुए वहां मौजूद लोगों पर चढ़ गई।

यह हादसा दूल्हा बने फतेहपुर पीएसी में तैनात सिपाही अतुल कुमार के हाथों हुआ। उपचार के दौरान दूल्हा बने सिपाही की सगी बुआ सरला देवी ने दम तोड़ दिया। इस घटना में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका उपचार अभी भी जारी है। हादसे से खुशियों का दिन मातम में बदल गया। पुलिस जांच में जुट गई है।

मामले की जानकारी देते हुए इटावा एसएसपी जयप्रकाश सिंह ने बताया कि गाड़ी से ऐक्सिडेंट हुआ, जिसमें एक लोग की मौत की सूचना मिली। घटना के संबंध में किसी की तरफ से कोई भी तहरीर अभी तक नहीं आई है। तहरीर मिलते ही कार्रवाई की जाएगी। इस प्रकरण की जांच इकदिल थाना पुलिस की तरफ से की जा रही है। गाड़ी तिलक में आई थी, जिसे चलाया जा रहा था, जिससे हादसा हुआ है।

Share This Article