बदला और रूपये के लिए हुई थी मुखिया पति की हत्या, पेशेवर अपराधियों ने दिया था घटना को अंजाम

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। राजधानी पटना में बीते दिनों हुई मुखिया पति हत्याकांड का खुलासा पटना पुलिस ने कर दिया है. इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने बताया है, कि लाल जी और धीरज सिंह हत्याकांड बीते महीने श्रीकृष्णापुरी थाना क्षेत्र में अज्ञात अपराधियों द्वारा किया गया था. वरीय पुलिस अधीक्षक ने इस मामले की गुत्थी सुलझाने के लिए नगर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर टीम गठित कर इस पुरे मामले का उद्भेदन किया है. लाईनर सहित कुल 11 अपराधियों में कुख्यात रघुनाथ सिंह गिरोह के 4 पेशेवर सुपारी किलरों को गिरफ्तार किया है.

पिछली बार पकड़ में आए अपराधियों के पास से तीन देसी पिस्टल और 10 जिंदा कारतूस को पटना के महेश नगर इलाके से बरामद किया है. वही पटना एसएसपी ने बताया है कि मुखिया पति की हत्या करने के बाद अपराधी इकट्ठा होकर बेगूसराय जिले में छुप कर रह रहा था. वही इस पुरे मामले को लेकर इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और साक्ष्यों के आधार पर पटना पुलिस की टीम ने बेगूसराय जिले में चार कुख्यात पेशेवर सुपारी किलरो को गिरफ्तार किया है.

बताया जा रहा है कि पंडारक के भोला सिंह एवं मुकेश सिंह की किसी जमीन के डेढ़ करोड़ रुपए की अदावत में मुखिया पति लाल जी उर्फ धीरज सिंह की हत्या की कहानी रची गई थी. हालांकि इस मामले में अभी भी 3 लाइनर सहित भोला सिंह और मुकेश सिंह को गिरफ्तार करने की कवायद में पुलिस जुटी है!

Share This Article