राजधानी पटना में बीपीएससी-2017 में हुई परीक्षा को लेकर अभ्यार्थियों ने बुधवार को बीपीएससी कार्यालय के सामने जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान अभ्यार्थियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान अभ्यार्थियों ने साफ तौर पर कहा है कि अगर बीपीएससी एग्जाम 2017 के नतीजे नहीं दिए जाते हैं तो बिहार विधानसभा चुनाव में वोट नहीं देंगे।
बता दें कि अभ्यार्थियों ने प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बड़ा संदेश दिया। अभ्यार्थियों ने कहा कि इस बार रिजल्ट नहीं तो वोट नहीं, अभ्यार्थियों ने ने कहा कि इस बार बिहार में युवा गुस्से में है।
राजधानी पटना के नेहरू पथ में स्थित बीपीएससी कार्यालय के बाहर लगभग 20 की संख्या में पहुंचे अभ्यार्थियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान अभ्यर्थियों के हाथों में तख्तियां थी और उन तख्तियों पर 2017 में हुई बीपीएससी परीक्षा के रिजल्ट को जारी करने की मांग की। इस दौरान अभ्यर्थियों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी किया और जमकर नारेबाजी भी की। अभ्यार्थियों ने कहा कि एक तरफ कोरोना का कहर है और दूसरी तरफ उनके रिजल्ट जारी नहीं किए जा रहे हैं जिससे वह परेशान हैं।