मामा ने ही कर दी अपने भांजे की गो’ली मारकर ह’त्या, दो’षियों को सजा दिलाने मृ’तक के पिता बरसों से लगा रहे पदाधिकारियों के कार्यालय के चक्कर

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भागलपुर, 18 वर्षीय बीए पार्ट वन का एक युवक अपने ननिहाल में रहकर पढ़ाई करता था, कड़ी मेहनत से उसने 2020 में सिपाही भर्ती परीक्षा में अपना जगह बनाया, यह बात उसके मामा को रास नहीं आया, उन्हें लगा मैं बेरोजगार घूम रहा हूं और मेरा भांजा एक सरकारी नौकरी में चला जाएगा, गांव वाले क्या कहेंगे ,उसे बर्दाश्त नहीं हुआ और उसने एक योजना बनाई और चार-पांच लड़के मिलकर उसके कमरे में जाकर उसके शरीर में 4 गोलियां उतार दी जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई ।

मामला भागलपुर जिला के खरीक थाना अंतर्गत काजी कोरिया का है। ललन शाह का पुत्र पंकज कुमार जो अपने ननिहाल अकबरनगर थाना अंतर्गत रसीदपुर में रहकर पढ़ाई करता था ,उसने सिपाही भर्ती परीक्षा में उत्तीर्णता प्राप्त की। पंकज इस बात से काफी खुश था उनके घर वाले भी काफी खुश थे परंतु उन्हें क्या पता यह खुशी किसी को नासूर बनकर चुभ रहा था, वह कोई और नहीं उसका मामा ही था. उसके मामा को यह बर्दाश्त नहीं हुआ और उसने 25 जनवरी 2020 को अपने भांजे को उनके कुछ साथियों के साथ मिलकर उनके कमरे में ही 4 गोलियां उनके शरीर में डाल दी और वही उसकी मृत्यु हो गई थी।

पुत्र को न्याय दिलाने को लेकर पिता काट रहे कई अधिकारियों के कार्यालय के चक्कर

यह घटना घटते ही मृतक पंकज के पिता ललन साह को उनके ननिहाल रसीदपुर से 5 जनवरी 2020 को फोन गया और दूरभाष पर कहा गया आपके बेटे पंकज कुमार की हत्या हो गई है. तभी मृतक पंकज के पिता ललन शाह आनन-फानन में अपने पुत्र पंकज कुमार के पास अकबरनगर रसीदपुर पहुंचा तो देखा कि उसका पुत्र वास्तविक में मृत पड़ा हुआ है. वही मृतक के पिता ने आसपास से पता लगाया कि मेरे बेटे को किसने मारा है तो गांव वालों का साफ तौर पर कहना था की नारायण शाह का पुत्र बलदेव शाह, भगवान शाह का पुत्र सुजीत शाह व लड्डू शाह, कामरान शाह का पुत्र अधीन शाह और गणेशा पासवान का पुत्र बबलू पासवान ने गोली मारकर हत्या कर दी है.

वही उनके पिता ने यह भी बताया कि कुछ दिन के बाद मुझे गांव की ही मंटू शाह की पत्नी लखिया देवी ने बताया कि मैंने पंकज और सुजीत साह को लड़ाई करते देखी थी इसी दौरान सुजीत शाह के द्वारा धमकी भी दी जा रही थी मैं तुम्हें रास्ते से उठा लूंगा और बाद में हत्या की घटना सामने आई. बतादे की जिस ने गोली चलाई है वह रिश्ते में मृतक पंकज का मामा लगता है।

वही एक पिता अपने पुत्र को न्याय दिलाने के लिए बरसों थाने के चक्कर काटे जब थाने में कोई सुनवाई नहीं हुई तो एसएसपी कार्यालय के चक्कर काटे और वहां भी जब उनकी फरियाद नहीं सुनी गई तो अब वह डीआईजी के चक्कर लगातार काट रहे हैं उनका सिर्फ यही कहना है कि मेरे बेटे को जिसने मारा है उसे सख्त से सख्त सजा दी जाए।

Share This Article