NEWSPR DESK- Patna सुशील मोदी ने बिहार की राजनीति गरमा दी है आपको बता दें कि नरेंद्र मोदी की सरकार ने संविधान में संशोधन कर उच्च जाति के गरीब लोगों को आरक्षण देने का काम किया है वहीं आरक्षण की सीमा 50% से आगे भी बढ़ाया जा सकता है सुप्रीम कोर्ट ने यह बात भी कही है।
वही सुशील मोदी ने कहा कि जब 1 समाज को समर्थन करने के बाद राजद के सामने आई तब उन्होंने उनका विरोध किया बीजेपी सांसद सुशील मोदी ने यह भी कहा कि सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला आज आ गया है।
2019 में नरेंद्र मोदी के ऊंची जाति के गरीब लोगों को 10% आरक्षण दिया था सुप्रीम कोर्ट में इस कानून को चुनौती दी गई थी आज सुप्रीम कोर्ट में इस पर सहमति मिल गई है संविधान की धारा 15 और 16 के अलावा एक नई धारा 6 दर्ज किया गया है।
वही सुशील मोदी ने ने कहा कि आरजेडी ने इसका विरोध लोकसभा और राज्यसभा में किया था मनोज झा राज्यसभा में और लोकसभा में जयप्रकाश यादव ने विरोध किया था इस कानून को लेकर जब मतदान हुआ था तो राजद के नेताओं ने इसके वोटिंग में विरोध किया था आम आदमी पार्टी ने इसके वोटिंग में हिस्सा नहीं लिया था।
वहीं सुशील मोदी ने बिहार की राजनीति को लेकर कहा कि बिहार में भी एनडीए की सरकार जब बिहार में थी तो राजद और वामदल लोगों ने इसका विरोध किया था राजद बिहार में भुरा बाल साफ करने की बात कहने वाली पार्टी थी।
सुशील मोदी ने आरजेडी को कोसते हुए कहा कि रघुवंश प्रसाद ने इस बिल का विरोध करने से मना किया था मगर रघुवंश प्रसाद का क्या हाल है राजद ने किया या जनता सब जानती है राजद ने उच्च जाति के बड़े नेता जगदानंद सिंह का अपमान किया है सवा महीने से जगदानंद सिंह कहां है कोई पता नहीं है राष्ट्रीय जनता दल को स्वर्ण समाज को देश में क्षमा मांगनी चाहिए राजद को कान पकड़कर क्षमा माननी चाहिए।