NEWSPR DESK- एक बार फिर कैमूर पुलिस ने लोगों के दिल के बीच अपनी बेहतर जगह बना ली है। जिले में विभिन्न मामलों में खोए हुए 70 मोबाइलों को तकनीकी अनुसंधान के जरिये कैमूर पुलिस ने बरामद किया और सभी मालिकों को बुलाकर उनके मोबाइल को वापस किया गया। कैमूर पुलिस के इस कार्य को लेकर जिलेवासियों ने काफी सराहना की है।
बुधवार को कैमूर समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष के बाहर एसपी ने विभिन्न मामलों में खोये हुए 70 मोबाइल को बरामद करते हुए मालिकों को बुलाया और उन्हें खाये हुए उनके मोबाइल को दिया। मोबाइल पाकर सभी मालिक काफी खुश दिखें। मोबाइल फोन का गुम होना या चोरी होना कोई नई बात नहीं है।
लोग मोबाइल खोने के बाद थाने में शिकायत दर्ज कराकर छोड़ देते हैं और उम्मीद भी नहीं करते कि उनका मोबाइल फिर मिलेगा। लेकिन कैमूर के एसपी राकेश कुमार ने एक अभियान चलाकर बुधवार को 70 समेत अब तक 125 से भी अधिक लोगों का मोबाइल बरामद करके लौटाया है। एसपी ने कहा कि कैमूर पुलिस ने जिले में खोए हुए 70 मोबाइल फोन बरामद कर कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद मोबाइल के मालिकों को सौंप दिया है।
एसपी राकेश कुमार ने बताया कि बहुत से मिसिंग मोबाइल का आवेदन हर थाना में दिया गया था। इनमें से किसी का मोबाइल गिर गया था तो किसी का खो गया था। इसी को देखते हुए एक अभियान चलाया गया जिसमें 70 मोबाइल को बरामद करते हुए मोबाइल मालिको को दिया गया है।
बता दें कि खोए हुए मोबाइल फोन की बरामदगी के लिए एसपी की ओर से डीआईयू प्रभारी संतोष कुमार वर्मा के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। टीम बनाने के बाद सभी थाना प्रभारियों के सहयोग से तकनीकी अनुसंधान के जरिए विभिन्न जगहों से ये मोबाइल जिन्हें मिले थे, उनके पास से बरामद कर लिए गए। मोबाइल बरामद करने के बाद कैमूर एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को जिले में बुलाकर जिनका मोबाइल फोन था, उन्हें खोया हुआ मोबाइल फोन वापस कराया।
इसके पहले भी उक्त टीम ने पहले भी 68 मोबाइल को बरामद कर उनके मालिकों के बीच बंटवाया था। मोबाइल मालिकों का कहना था कि हमलोगों ने मोबाइल मिलने की उम्मीद छोड़ दी थी, मगर कैमूर प्रशासन के इस अभियान से हमलोगों का मोबाइल फोन फिर मिल गया। हमलोग कैमूर प्रशासन का बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।