पूर्व एसएसपी आदित्य कुमार की जमानत पर हुई सुनवाई, कोर्ट ने मांगी केस डायरी, अगली सुनवाई 18 नवंबर

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पूर्व एसएसपी आदित्य कुमार की अग्रिम जमानत याचिका पर आज कोर्ट में सुनवाई हुई। आदित्य कुमार के वकील एसडी संजय ने कोर्ट के सामने उनकी बात रखी। अब कोर्ट ने मामले की डायरी मांगी है। आर्थिक अपराध इकाई से DGP को कॉल करने के मामले की केस डायरी देने को कहा गया है। वहीं, अब मामले की अगली सुनवाई के लिए 18 नवंबर की तारीख निर्धारित की गई है।

ये सुनवाई जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में हुई है। सूची में आदित्य कुमार की अग्रिम जमानत अर्जी लगी हुई है। पटना की एक विशेष अदालत में आदित्य कुमार की गिरफ्तारी के लिए गैर जमानती वारंट जारी किया है। उधर आर्थिक अपराध इकाई ने भी आईपीएस अधिकारी की गिरफ्तारी के लिए स्पेशल टीम का गठन किया है। उनकी गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी की जा रही है।

मामले की अगली सुनवाई 18 नवंबर को होगी। आपको बता दें, आईपीएस आदित्य कुमार के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किए जाने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। सूत्रों के अनुसार मामले की जांच कर रही आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने रेड कॉर्नर नोटिस के लिए इंटरपोल को इसकी सूचना दे दी है। जांच एजेंसी पूरी तरह इसलिए अलर्ट है क्योंकि आदित्य कुमार गिरफ्तारी से बचने के लिए विदेश भाग सकते हैं। यही वजह है कि ईओयू ने आदित्य के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट भी हासिल कर लिया है और एक विशेष टीम भी गठित की गई है। पिछले महीने ईओयू ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी।

Share This Article