वन विभाग ने अजगर का रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा, नहीं थी स्नैक बैग, हो सकता था बड़ा हादसा

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। सासाराम रोहतास प्रखंड क्षेत्र के कल्याणपुर बंजारी सीमेंट फैक्ट्री के पास वन विभाग ने एक अजगर का रेस्क्यू कर सही सलामत वन क्षेत्र में छोड़ दिया है। हांलांकि अजगर सांप की लंबाई बड़ी होने से वन विभाग के कर्मियों को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा। लेकिन किसी तरह अजगर को बोरे में कैद कर जंगल की तरफ छोड़ दिया गया।

बड़ी बात है कि रेस्क्यू टीम के पास स्नैक बैग नहीं होने से जूट के बोरे में अजगर को कैद किया गया। जिसके कारण किसी अप्रिय घटना की आशंका भी बनी रही तथा इस मामले में वन विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की लापरवाही साफ तौर से देखी जा सकती है।

Share This Article