मुंगेर में चोरों का आतंक, बन्द मकान से चोरों ने उड़ाए लगभग 18 लाख रुपये के गहने, पुलिस मामले के छानबीन में जुटी

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मुंगेर में धरहरा प्रखंड क्षेत्र स्थित हेमजापुर ओ0पी0 अंतर्गत छोटी लगमा गांव में एक वरिष्ठ किसान नरेश प्रसाद सिंह के दो मंजिला भवन में अज्ञात चोरों ने चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया। घर सूना पाकर 17.90 लाख के सोने के गहने और जेवर अज्ञात चोर ले उड़े। किसान ने इसकी जानकारी हेमजापुर पुलिस को देकर अज्ञात चोरों का पता लगाने और उन पर कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की है। पुलिस को दिए गए आवेदन में किसान नरेश प्रसाद सिंह ने कहा है कि वह आठ नवंबर को 10 बजे अपनी पत्नी के इलाज के लिए पटना चले गए थे। ‌11 नवंबर को जब वह दोपहर में घर आए तो घर का दरवाजा खोला। ‌

भीतर जाकर उन्होंने देखा की अलमारी टूटा हुआ है। अलमारी मैं रखी गई सभी चाबियां भी गायब है। वह बदहवास हो गए। अलग-अलग कमरों में जाकर उन्होंने देखा की अलमारी टूटी हुई है और उनकी बहुओं और उनकी पत्नी के सारे सोने और चांदी के गहने जेवर अलमारी में नहीं है। उन्होंने कहा कि चोरी किए गए सोने और चांदी के गहने जेवर की अनुमानित राशि 17.90 लाख के आसपास है। इधर हेमजापुर ओपी प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि 12 नवंबर को किसान द्वारा मजापुर ओपी को आवेदन प्राप्त हुआ है। आवेदन के आलोक में मामले की छानबीन की जा रही है।

घटनास्थल के पास से अज्ञात चोरों का एक जोड़ा जूता बरामद किया गया है। आपको बता दें कि है हेमजापुर ओपी क्षेत्र में ठंड के दिनों में चोरी की काफी घटनाएं होती है।परंतु आजतक पुलिस एक भी मामले का पर्दाफाश नहीं कर पाई है। स्थानीय ग्रामीणों ने अज्ञात चोरों का पता लगाकर उस पर कानूनी कार्यवाही किए जाने की मांग मुंगेर एसपी एवं स्थानीय पुलिस प्रशासन से की है। ‌

Share This Article