सेवा के लिए रखा भाई के पोते को, पोते नें किया 6 लाख का धोखाधड़ी, दर-दर भटक रही मोसोमात महिला

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भागलपुर, संपत्ति को खुशी से भतीजा और बहू के सेवा के बाद दान कर दिया सोचकर अंतिम संस्कार तक साथ निभाएगा लेकिन भतीजे और उनके पुत्र ने मिलकर वृद्धा को ही ऐसा चुना लगाया कि वृद्धा कहीं की नहीं रही। मामला नवगछिया के गोपालपुर प्रखंड के सिंघिया मकनपुर का है। जहां की महिला निर्मला देवी पति स्वर्गीय रामधनी शर्मा पूर्व सरपंच दर-दर भटक रही है। वर्षों तक अपने पति को सेवा क्षेत्र में लोगों की मदद करते देखने वाली महिला आज खुद दर-दर भटक लोगों से एक उम्मीद कर रहे हैं।

पुलिस के पास जाकर भी गुहार लगा रही महिला ने नवगछिया के गोपालपुर थाने में लिखित आवेदन दिया है। जिसमें उन्होंने अपने पास पति के देहांत के बाद से ही रखें भतीजे विनय शर्मा पिता रामाशीष शर्मा, उनके पुत्र कुणाल शर्मा पिता विनय शर्मा ग्राम माधोपुर करहर बनसत्ती, पोस्ट नंदलालपुर, थाना कहलगांव जिला भागलपुर को आरोपित किया है। वृद्धा ने बताया कि उनके पति के देहांत के बाद वह पूरी तरह अकेली हो गई थी घर में पानी पिलाने वाला भी कोई नहीं था भतीजा को गोद लिया तो भतीजा और बहू ने जमकर सेवा की।

सेवा से खुश होकर हमने दान पत्र के ही माध्यम से सारी संपत्ति भी दे दी। बाकी जमीन तकरीबन 8 9 बीघा लगभग जिसे बेचने के बाद पैसे को भतीजे के साथ मिलकर खाते डाकघर नवगछिया में खुलवाया और सारे रकम को जमा कर दी। भतीजे ने विश्वास दिलाया कि तुम धरती पर जब तक रहोगी जब तक जीवित रहोगी मैं तुम्हारा सेवा करूंगा। मैं तुम्हारा पुत्र बनकर तुम्हारा अंतिम संस्कार करूंगा लेकिन बेटे और भतीजे और उनके बेटे ने मिलकर एक नई चाल चली बिना किसी जानकारी के 80 वर्षीय वृद्धा के खाते से 6 लाख से अधिक का रकम एटीएम के माध्यम से निकाल लिया। कुछ दिन पूर्व जब किसी बात पर खटपट हुई और अचानक विनय शर्मा घर छोड़कर रफूचक्कर हो गया।

वृद्ध रोने लगी तो आसपास की महिलाएं पहुंची लोगों ने कहा कि आप अपने पैसे को निकाले और सेवा में लगाएं। वृद्धा जब डाकघर पैसे निकालने पहुंची तो उनके होश उड़ गए क्योंकि उनके खाते में अब कोई राशि बचा हुआ नहीं था। मामला की जानकारी गोपालपुर थाना को भी दे दी गई हैं। हालांकि वृद्धा अभी भी अपने दहलीज़ पर अपने भतीजे और उनके बेटे की आस लगाए हैं कि वह आएगा और पैसे वापस देकर जाएगा। आसपास के लोग दबी जुबान में कहते हैं कि वह पूर्व से ही धोखा और नशे की प्रवृत्ति का है और उसने वृद्धा के पैसे को गलत कार्य में ही लगाया होगा।

हालांकि वृद्धा अभी भी अपने भतीजे और पोते के बारे में कहती हैं की भतीजा आएगा और वह अंतिम संस्कार तक साथ देगा। बताते चलें कि आसपास के लोगों ने कहा कि पैसे निकलने के बाद इनके पास कुछ नहीं है पति के स्वर्गवास के बाद बिना संतान की अकेली वृद्धा रही है इनके साथ कभी भी किसी प्रकार की घटना हो सकती है और देखने वाला ही इनके साथ धोखाधड़ी कर चुका है हालांकि मामला गोपालपुर पुलिस को दे दी गई है जांच की जा रही है।

Share This Article