वर्दी वाले ही वर्दी वाले को दिखा रहे अपने पावर का धौस, दो थानों की पुलिस आपस में भिड़े, जमकर हुई बहसबाजी

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भागलपुर, पुलिस वाले अपना रौव पुलिसवालों पर ही आजमाते दिख रहे है, भागलपुर में कई जगहों पर वन वे ट्रैफिक रूल बनाया गया है इस वनवे का रूल शायद आमजनता के लिए ही बनी है, अगर आम जनता इस वनवे के रूल को तोड़ती है तो उसे हजारों रुपए आर्थिक दंड देना होता है लेकिन अगर पुलिस वाले इस यातायात में बने वनवे के रुल को तोड़ते हैं तो उनसे पूछा भी नहीं जाता, ताजा मामला कचहरी चौक का है. कचहरी चौक पर वनवे के रूल को तोड़ते हुए बरारी थाना की गस्ती गाड़ी गुजर रही थी यातायात प्रभारी अरुण पासवान एवं उनके दलबल ने उसे रोका. लेकिन गाड़ी को और तेज करने के चक्कर में उसका डेनमो अचानक खराब हो गया. और ब्रेक भी फेल हो गई. इससे बड़ा हादसा होते-होते रह गया.

अचानक पुलिस गाड़ी के सामने टोटो रिक्शा आ गया उसमें जोरदार धक्का लगा जिससे टोटो रिक्शा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. वनवे के उल्लंघन तोड़ने को लेकर यातायात पुलिस और बरारी थाना पुलिस में अच्छी बहस छिड़ गई दोनों एक दूसरे को वर्दी का धौस दिखाते दिखे। कुल मिलाकर हम यह कह सकते हैं कि वनवे ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने के चलते ही यह घटना हुई. रूल तोड़ने का बरारी पुलिस बल को तनिक भी मलाल नहीं दिखा। उल्टे यातायात पुलिस बल को ही जमकर लताड़ते दिखे। अब सवाल यह उठता है जब पुलिस ही पुलिस की बात नहीं सुन रहा हो तो क्या यह नियम सिर्फ आम लोगों के लिए बनी है।

Share This Article