पंचायती राज मंत्री के खिलाफ वार्ड सदस्यों का विरोध प्रदर्शन

Patna Desk

 

NEWSPR DESK- सासाराम। बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम द्वारा वार्ड सदस्यों को अशिक्षित आदि कहने पर रोहतास जिले के वार्ड सदस्यों ने बुधवार को वार्ड सदस्य महासंघ के बैनर तले विरोध प्रदर्शन किया।

 

विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे रोहतास जिला वार्ड सदस्य इकाई के जिला अध्यक्ष आशुतोष कुमार ने कहा कि पंचायती राज्य मंत्री मुरारी गौतम ने पिछले दिन एक कार्यक्रम के दौरान वार्ड सदस्यों को अशिक्षित, गवार आदि शब्दों से संबोधित कर टिप्पणी की। जिससे बिहार के वार्ड सदस्य मंत्री के इस अभद्र टिप्पणी से नाराज है और मंत्री सहित बिहार सरकार के खिलाफ सासाराम में आज धरना प्रदर्शन किया।

 

इस दौरान वार्ड सदस्यों ने शंकर विद्यालय तकिया परिसर से काला पट्टी बांध कर सड़क मार्च निकाला तथा पोस्ट ऑफिस चौक के पास पहुंचकर बिहार सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मंत्री को बर्खास्त करने की गुहार लगाते हुए वार्ड सदस्यों ने कहा कि अगर बिहार सरकार के मंत्री माफी नहीं मांगते हैं तो उनके खिलाफ आगे भी आंदोलन किया जाएगा और इस आंदोलन के माध्यम से बिहार सरकार को उखाड़ फेंक दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि वार्ड सदस्य जनता के चुने हुए जनप्रतिनिधि है ऐसे में उन्होंने जनप्रतिनिधि का भी अपमान किया है उन्हें मंत्री बनने का हक भी अब नहीं रहा।

 

वहीं बिहार सरकार वार्ड सदस्यों के अधिकारों को कटौती कर विकास गति में भी रुकावट डाल रही है। वार्ड क्रियान्वयन समिति के माध्यम से हीं गांव का विकास हो सकता है लेकिन वार्ड सदस्यों के अधिकारों का कटौती करके पंचायत सचिव तथा प्रखंड विकास पदाधिकारियों से लडवाने का काम किया जा रहा है। विरोध प्रदर्शन के दौरान नर्वदेश्वर चौबे, अनिल कुमार, रामसेवक सिंह, चिंता हरण तिवारी, सत्येंद्र कुमार, श्री भगवान सिंह यादव सहित काफी संख्या में वार्ड सदस्य मौजूद रहे।

Share This Article