NEWSPR DESK- बेरोजगार अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है कि आगामी 23 नवंबर को कैमूर समाहरणालय के समीप स्थित जिला कृषि कार्यालय परिसर में नियोजन मेला का आगाज होने जा रहा है।
जहां आगाज होनेवाले नियोजन सह मार्गदर्शन मेला में कैमूर जिले के बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार मिलेगा। आयोजित होनेवाले नियोजन में मेले में 15 से 20 कंपनियों को शामिल किया गया है।
ताकि बड़े पैमाने पर बेरोजगारों को रोजगार दिया जा सके। अभ्यार्थी अपने साथ आधार कार्ड एवं बैंक डॉक्यूमेंट मोबाइल नंबर के साथ मेले में उपस्थित होंगे। इसकी जानकारी देते हुए.
जिला नियोजनालय पदाधिकारी सोनू अग्रवाल ने कहा कि आगामी 23 नवंबर को जिले के बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार देने के लिए जिला कृषि विभाग कार्यालय परिसर में नियोजन सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन होनेवाला है। नियोजन मेला में 15 से 20 कंपनियां भाग ले रही है।