कड़ी सुरक्षा के बीच पटना यूनिवर्सिटी में वोटिंग शुरू, कौन बनेगा मुख्य, 24 हजार छात्र देंगे वोट

Patna Desk

NEWSPR DESK- 2 साल के लंबे इंतजार के बाद आज पटना यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ का चुनाव होने जा रहा है आपको बता दें कि इसकी सारी तैयारियां कर ली गई है और चुनाव भी शुरू हो चुकी है छात्र अपना वोटिंग करना शुरू कर दिए हैं आपको बता दें कि 24000 से ज्यादा छात्र वोटिंग के लिए पूरी तरह से तैयार है।

 

वही चुनाव लड़ रहे विभिन्न छात्र संगठनों के प्रत्याशी भी आज होने वाले वोटिंग को लेकर अपनी जीत का दावा कर रहे हैं पीयू के छात्रों का उत्साह देखते ही बन रहा है वह चुनाव के दौरान किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी या असामाजिक तत्व गड़बड़ी ना करें जिसको लेकर पुलिस भी पूरी तरह तैयारी कर ली है।

 

आपको बता दें कि आज से 2 दिन पहले चुनाव प्रचार के दौरान जदयू के छात्र संघ का नेता पर हमला हुआ था जिसको लेकर पीरबहोर थाने में मामला दर्ज कराया गया था उसके बाद पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर कई हॉस्टलों में छापेमारी की वही सिटी एसपी अमरीश राहुल ने बताया कि हॉस्टल के सभी कमरों की तलाशी ली जा रही है।

 

वहीं इस दौरान हॉस्टल केंपस में बेवजह बैठे कई छात्रों को सिटी एसपी ने फटकार भी लगाई छात्र संघ चुनाव को देखते हुए गुरूवार से ही पटना यूनिवर्सिटी के हॉस्टलों में ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है ताकि किसी तरह का अचूक ना हो।

 

सिटी एसपी अमरीश राहुल ने बताया कि छात्र संघ चुनाव से महज चंद घंटे पहले रात को पटना यूनिवर्सिटी कॉलेज कैंपस में फ्लैग मार्च करने के साथ-साथ हॉस्टल में भी रहने वाले छात्रों की जांच की जा रही है हालांकि इस दौरान अभी तक किसी भी प्रकार का कोई आप आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुई है।

 

वही आपको बता दें कि छात्रसंघ चुनाव के दौरान उत्पात मचाने वाले उत्पाती छात्रों पर भी नकेल कसने के लिए पुलिस पूरी तरह तैयारी कर ली है यूनिवर्सिटी कॉलेज कैंपस में सभी एकता मन भूतों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है साथ ही मजिस्ट्रेट रैंक के अधिकारियों की भी तैनाती की गई है ताकि सुरक्षा में कोई चूक ना हो।

आज सुबह 8:00 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. ऐसे में मतदान केंद्रों और मतगणना केंद्र पर अंतिम चरण में तैयारी चल रही है. छात्र संघ चुनाव को लेकर विश्वविद्यालय के 14 कांस्टीट्यूएंसी में कुल 51 बूथ तैयार किए गए हैं. जहां कुल 24523 छात्र-छात्राएं मतदान करेंगे. चुनाव में कुल 306 बैलट बॉक्स का इस्तेमाल किया जा रहा है और मतदान की प्रक्रिया सुबह 8:00 बजे से दिन के 2:00 बजे तक चलेगी.

इस चुनाव में कुल 36 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें अध्यक्ष पद के 7, उपाध्यक्ष पद के लिए 8, महासचिव के लिए 9, संयुक्त सचिव के लिए 6 और कोषाध्यक्ष के लिए भी 6 उम्मीदवार मैदान में हैं.

Share This Article