पुलिस ने अवैध शराब फैक्ट्री का किया भंडाफोड, होम्योपैथी दवा से बन रहा था विदेशी शराब, दो गिरफ्तार, सरगना फरार

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहाँ कदमकुआं थाने की पुलिस ने लोहानीपुर के भूषण गली में छापेमारी कर विदेशी शराब बनाने वाली अवैध फैक्ट्री का भंडाफोड किया है। बताया जा रहा है कि कदमकुआँ थाने के क्विक जवान संजीव कुमार को गुप्त सूचना मिली की पुलिस भूषण गली स्थित संतोष कुमार के मकान में विदेशी शराब बनाने वाली अवैध फैक्ट्री चल रही है. सूचना के आलोक में क्विक जवान संजीव कुमार ने पहले रेकी की जिसके बाद इसकी सूचना थानेदार विमलेन्दु को दी थानेदार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी और शराब की फैक्ट्री से विशाल और गोलू को गिरफ्तार कर ली।

पुलिस ने फ्लैट से तैयार 80 लीटर विदेशी शराब, 1500 खाली शराब की बोतल, केमिकल की डेंसिटी मापने वाली मशीन और एक बोरा रॉयल स्टैग का स्टीकर बरामद की है। हालांकि मुख्य धंधेबाज फरार हो गया। पुलिस ने जब गोलू और विशाल से पूछताछ किया तो कई चौकाने वाली बाते सामने आई. गोलू ने बताया की गिरोह का सरगना कबाड़ से रॉयल स्टैग की खाली बोतल खरीदता था।

वहीं थानेदार विमलेन्दु ने बताया कि जिस मकान में फैक्ट्री का उद्भेदन हुआ है उसके एक हिस्से में किराएदार रहते हैं। दूसरे हिस्से में स्थित उक्त फ्लैट में शराब बनाने का धंधा चल रहा था। सरगना ने उक्त फ्लैट को 15 हजार रुपया महीना पर किराए पर लिया था। उस मकान में मकान मालिक नहीं रहते हैं। थानेदार ने कहा कि मकान मालिक की संलिप्तता की भी जांच चल रही है।

हालांकि एक तरह से देखा जाए तो राजधानी में बहुत ऐसे कबाड़ की दुकान है जो चोरी का सामान खरीदती है. लेकिन पुलिस ऐसे दुकानों पर कार्रवाई नहीं करते है. अगर सही से कबाड़ की दुकान की जाँच हो तो कई ऐसे कबाड़ की दुकान चलाने वाले के ऊपर करवाई हो सकती है.

Share This Article