NEWSPR डेस्क। मुजफ्फरपुर में निजी कोचिंग सेंटर पर डीएम का बड़ा आदेश सामने आया है. जिले में अब स्कूल संचालन के समय में निजी कोचिंग सेंटर चलाने वालों पर एफआईआर दर्ज कराई जाएगी. जिले के डीएम प्रणव कुमार ने इसको लेकर आदेश जारी किया है. डीएम ने स्कूल के समय में कोचिंग चलाने वालों पर शिकंजा कसने के लिए 10 धावा दल का भी गठन किया है.
मामले में मुजफ्फरपुर डीएम प्रणव कुमार ने बताया कि सुबह 9.30 से शाम 4 बजे के बीच कोई भी कोचिंग संस्थान नहीं चलेगा. माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों का संचालन 9.30 से चार बजे तक होता है. हाईस्कूल का समय यही है और देखा गया है कि इसी अवधि में कोचिंग चलाए जा रहे हैं. अलग-अलग इलाकों में कोचिंग संस्थानों पर छापेमारी के लिए डीपीओ-पीओ समेत अन्य अधिकारियों को जवाबदेही दी गई है.