जेहादी मीडिया का खतरनाक मंसूबा, स्पेशल ब्रांच ने सभी जिलों को किया अलर्ट

Patna Desk

 

NEWSPR DESK- पटना: फुलवारीशरीफ टेरर मॉड्यूल के खुलासे के बाद एक वेब पोर्टल इस्लामिक ट्रांसलेशन सेंटर की संदिग्ध गतिविधियों को लेकर बिहार पुलिस हेडक्वार्टर ने अलर्ट मैसेज दिया है।

 

इस संगठन की कारगुजारियों और हालिया मैसेज को लेकर विशेष रूप से स्पेशल ब्रांच और सभी जिलों के एसपी को अलर्ट किया गया है। इस्लामिक ट्रांसलेशन सेंटर नाम की एक वेबसाइट जेहादी मीडिया का खतरनाक मंसूबा पूरा करने के लिए काम कर रहा है।

 

इस वेब पोर्टल ने मुस्लिम युवक और युवतियों को भाई-बहन बताते हुए कहा है कि अगर ऐसे लोग जेहादी मीडिया के काम को करना चाहते हैं तो ये संगठन उन्हें मौका दे रहा है। इस वेबसाइट ने मुसलमान लड़कों और लड़कियों से मुजाहिद उलेमा और उमर के बार में विस्तार से बात करते हुए बताया है।

 

वेबसाइट में लिखा गया है कि अलग-अलग भाषाओं में अनुवाद और दूसरी तरह का काम करने का खास मौका मुसलमान नौजवानों के लिए है। स्पेशल ब्रांच के आईजी के ताजा निर्देश के बाद बिहार में सभी जिलों के एसपी ने अपने लेवल से एक्श लेते हुए थाने के स्तर तक इस वेबसाइट की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया है।

Share This Article