NEWSPR डेस्क। आम आदमी पार्टी के ट्रेड विंग के प्रदेश सचिव संदीप भारद्वाज ने गुरुवार को अपने आवास पर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या की वजह का अभी पता नहीं चला हैं. पुलिस के द्वारा मामले में सीआरपीसी की धारा 174 के तहत पूछताछ की कार्रवाई की जा रही है. घटनास्थल से कोई सुसाइड नॉट भी नहीं मिला है. अभी तक जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक संदीप भारद्वाज दो दिनों से अपने घर से बाहर नहीं निकले थे.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक संदीप भारद्वाज AAP ट्रेड विंग दिल्ली के सचिव थे और राजौरी गार्डन में भारद्वाज मार्बल्स के मालिक थे. पश्चिमी जिला डीसीपी घनश्याम बंसल ने बताया कि गुरुवार शाम 4.40 बजे के करीब पुलिस को सूचना मिली की संदीप भरद्वाज ने ख़ुदकुशी कर ली है. मौके पर पहुंची पुलिस को परिजनों ने बताया कि संदीप खाना खाने के बाद ऊपर अपने कमरे में चले गए थे. जब काफी देर बाद भी नीचे नहीं आए तो उन्हें देखने गए. कमरे में संदीप पंखे के फंदे से लटके हुए थे. परिजनों ने आनन-फानन में उन्हें अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.