एसएसपी ने 300 दिनों के पहले दर्ज हुए कांडों का किया समीक्षात्मक बैठक, दिए कई दिशा निर्देश

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भागलपुर, समीक्षा भवन में वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम के द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियों की बैठक बुलाई गई। जिसमें तीन सौ दिनों से पहले दर्ज हुए कांडों की समीक्षा की गई। यह समीक्षात्मक बैठक घंटों चली एसएसपी ने सभी थानाध्यक्षों को एक-एक कर उनकी डायरी फाइल चेक की और केसों के निष्पादन के बारे में कई बिंदुओं पर केस को जल्द निष्पादन करने की बात कही.

गौरतलब हो कि एसएसपी ने पेंडिंग पड़े कांडों को 15 दिसंबर तक निष्पादन करने का भी निर्देश थाना प्रभारियों को दिया है। ऐसे सभी कांडों का रिपोर्ट कोर्ट में समर्पित करने का निर्देश सभी थाना प्रभारियों को दिया गया है। वही वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सभी कांडों की समीक्षा की गई है। कुछ कांड ऐसे हैं कि उनमें ज्यादा समय लग सकता है। ऐसे लोगों को भी जल्द से जल्द मामलों का निष्पादन करने का निर्देश दिया गया है।

Share This Article