बकरी की हुई मौत तो लगा एक हजार जुर्माना… आरोपियों ने अब मालिक को भी उतार दिया मौत के घाट

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार के जहानाबाद में एक शख्स की उसके पड़ोस में रहने वाले मां-बेटे ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। इस वारदात के पीछे वजह बेहद चौंकाने वाली है। जानकारी के मुताबिक, जिस शख्स की जान गई उसकी बकरी कुछ दिन पहले मर गई थी। बकरी को मारने का आरोप भी इन्ही पड़ोसी मां-बेटे पर लगा था। इसके लिए पंचायत हुई जिसमें आरोपियों पर एक हजार जुर्माना भी लगा था। इसी से आरोपी नाराज थे और बदले की भावना से उन्होंने युवक को पीट-पीटकर मार डाला।

बकरी की मौत… फिर शख्स का मर्डर
मामला काको थाना इलाके के दक्षिणी लोदीपुर गांव का है। मृतक शख्स का नाम 40 वर्षीय पिंटू चौधरी है। बताया जा रहा कि सोमवार दोपहर बाद करीब तीन बजे वो घर के बगल में अपने खेत पर गए थे। तभी उसकी पड़ोसी रेनू देवी और उसके बेटे मनीष कुमार की पिंटू चौधरी से बकरी मारने के जुर्माने को लेकर बहस शुरू हो गई। इसी बीच मां-बेटे ने पिंटू चौधरी की पिटाई शुरू कर दी, जिसमें उसकी मौत हो गई।

पुलिस मामले की जांच में जुटी
घटना के बाद पिंटू चौधरी को तुरंत ही जहानाबाद सदर अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। एसडीपीओ अशोक कुमार पांडेय ने बताया कि मामूली विवाद में हत्याकांड को अंजाम दिया गया है। पुलिस ने आरोपी मां-बेटे को गिरफ्तार कर मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Share This Article