NEWSPR डेस्क। नालंदा जिले से एक बड़ी खबर आ रही है. जहां पशु चारा खाने से 52 पशुओं की हालत अचानक खराब हो गई। घटना नूरसराय थाना क्षेत्र इलाके के पथरौरा गांव की है जहां अंकित गोप ने बाजार से चारा लाकर अपने पशुओं को चारा खिलाया था। चारा खिलाने के बाद अचानक 52 पशुओं की हालत बिगड़ गई। जिसमें एक गाय और एक बछड़े की मौत भी हो चुकी है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि अंकित गोप बाजार से अपने पशुओं के लिए खिलाने के लिए चारा लाए थे और उसी चारे को कट्टू मिलाकर मवेशी को खिलाया चारा खाने के बाद कुछ घंटे के बाद ही सभी पशु अचानक एक एक करके गिरने लगे और उनकी तबीयत बिगड़ने लगी. देखते ही देखते दो पशुओं की मौत भी हो चुकी है. स्थिति को देखते हुए तुरंत स्थानीय डॉक्टर को बुलाया गया. जहां डॉक्टरों के द्वारा बाकी मवेशियों की चेकअप किया जा रहा है, कि आखिर मवेशियों की हालत बिगड़ने के पीछे वजह क्या रही होगी।
बताया जाता है कि अंकित गोप अपना खटाल है और उसी खटाल में बाजार से पशु चारा खरीदकर सभी गायों को खिलाने का काम किया था। समय रहते डॉक्टरों की टीम पथरौरा गांव पहुंच गई है जिसके कारण बाकी गायों की जान बच गई। बताया जाता है कि अंकित गोप के यहां से बाकि पशुपालक भी पशुचारा मांग कर ले गए थे उन्होंने भी जब अपने पशुओं को यह चारा खिलाया तो उनके यहां भी यही स्थिति उत्पन्न हो गई।