केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण विष्णुपद प्रसिद्ध देवघाट पर किया पिंडदान, अपने परिवार के सदस्यों के साथ पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए किया पिंडदान व तर्पण, विष्णुपद मंदिर में किया पूजा अर्चना

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। गया पहली बार गया पहुंची केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज सुबह अपने परिवार के सदस्यों के साथ अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए देवघाट पर पिंडदान व तर्पण किया. करीब 20 मिनट तक चली पिंडदान के बाद उन्होंने फल्गु नदी में तर्पण किया. जिसके बाद वह विष्णुपद मंदिर में जाकर अपने परिवार के साथ पूजा अर्चना की.

इस दौरान आम लोगों और मीडिया कर्मियों के प्रवेश पर रोक लगाया गया था। बता दें कि केंद्रीय वित्त मंत्री कल देर शाम गया सर्किट हाउस पहुंची थी. जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया वही आज विष्णुपद के पास पिंडदान व तर्पण किया और विष्णुपद मंदिर में पूजा अर्चना की वही इसके बाद बोधगया महाबोधि मंदिर में जाकर भगवान बुद्ध के दर्शन व पूजा-अर्चना करेंगे।

Share This Article