NEWSPR डेस्क। राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहाँ सूबे के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल PMCH से एक नहीं दो नहीं बल्कि पूरे सौ सीलिंग फैन चोरी का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि इन दिनों तेजी से भवन निर्माण का कार्य किया जा रहा है। पुराने भवनों को तोड़कर नए भवनों का निर्माण किया जा रहा है। इसी दौरान सौ के करीब सिलिंग फैन को चोरों ने गायब कर दिया और उसे कबाड़ की दुकान में बेच दिया है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार निर्माण के दौरान भवनों से निकले सीलिंग पंखे और मोटर को सुरक्षित नीलामी के लिए स्टोर कर स्टोर रूम में रखा गया था। यहां से पिछले एक महीने में चोरों द्वारा लगभग सौ पंखे की चोरी कर ली गई, जिसे राजधानी की कबाड़ दुकानों में बेच दिया गया है।
मामला तब सामने आया जब PMCH अस्पताल में वाच एन्ड वार्ड में कार्यरत शंकर प्रसाद रोजाना की तरह बीते मंगलवार को ड्यूटी पर पहुंचे। यहां एक युवक ऐसी की खिड़की से बाहर निकलकर भाग रहा था, जिसे अस्पताल के कर्मी के सहयोग से पकड़ा गया। उसके पास से पंखे का मोटर और पिलास मिला। इस पर उसे पीएमसीएच अस्पताल में टीओपी थाने के सुपुर्द कर दिया गया।
पकड़ में आये युवक ने पुलिस की पूछताछ में बताया है कि उसके साथ तीन अन्य लड़के थे, जो भाग गये। वही पकड़े गए चोर ने बताया कि चोरी किये गए पंखे और मोटर को पीरबहोर थाना और कदमकुआं थाना अंतर्गत कबाड़ की दुकान में बेचा है. जब इस मामले में टीओपी प्रभारी से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि चोर ने कबाड़ की दुकान का नाम और पता बताया है, सत्यापन के बाद कार्रवाई की जाएगी।
पटना से विक्रांत की रिपोर्ट…