न नोटिस, न निलंबन, सीधे कर दिया बर्खास्त, औचक निरीक्षण में पहुंचे कलेक्टर हुए आग बबूला, कहा- एक साथ कीजिये इन्हें बर्खास्त

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। स्कूलों के औचक निरीक्षण में पहुंचे कलेक्टर ने बिना सूचना आवेदन के गायब कई लोगो को सीधे किये बर्खास्त। बताया जा रहा है कि मामला उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले का है। यहां के कलेक्टर एस राजलिंगम सोमवार को जिले के कुछ स्कूलों में औचक निरीक्षण करने पहुंच गए। कलेक्टर के निरीक्षण के दौरान शिक्षक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और आंगनवाड़ी सहायिका बगैर सूचना या आवेदन के संस्था से नदारद पाए गए। इनकी इस मनमानी से कलेक्टर आग बबूला हो गए और स्कूल से नदारद लोगों को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त करने के आदेश दे दिया।

जानकारी के मुताबिक कलेक्टर सिकरौल नंबर -1 नगर क्षेत्र के निरीक्षण पर थे। निरीक्षण के दौरान शिक्षामित्र पुष्पा राय, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बिना देवी, ममता चौबेऔर आंगनवाड़ी सहायिका पिंकी यादव संस्थान से गायब पाए गए. जिन्हें कलेक्टर ने तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया। दरअसल कलेक्टर इस बात से भी नाराज थे कि स्कूलों में छात्रों की उपस्थिति बहुत कम थी। उन्होंने कहा कि प्राथमिक शिक्षा का स्तर ठीक होने से भविष्य में शिक्षा का स्तर बेहतर होता है इसलिए प्राथमिक शिक्षा में सुधार जरूरी है।

Share This Article