थाने में जमकर नाचे किन्नर, होता रहा हाई वोल्टेज ड्रामा, एरिया पर कब्जे की लड़ाई

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। आरा किन्नरों के दो गुटों के बीच क्षेत्र बंटवारे के विवाद को लेकर टकराव होते-होते बच गया। थानाध्यक्ष उदयभानु सिंह की पहल के बाद दोनों गुटों में समझौता कराया गया। जिसके बाद थाने में भारी संख्या में उमड़े किन्नरों ने खुशी में ढोलक की थाप पर जमकर नाच दिखाया। तीन घंटों तक थाने में लगे इस मजमा को देखने को लेकर लोगों की भीड़ उमड़ी रही। बाद में थानाध्यक्ष ने मिठाई मंगाकर सभी किन्नरों को खिलाया, तब जाकर वे थाने से हटे।

इस दौरान हजारों की संख्या में भीड़ थाने पर जुटी रही और सभी लोग नाच गाने का आनंद लेते रहे। विनायक राय उर्फ छोटी किन्नर और मंजू किन्नर में क्षेत्राधिकार को लेकर झड़प हुई थी। झड़प के बाद स्थिति हाथापाई और देख लेने की धमकी तक पहुंच गई।

बिहिया और इसके आसपास के क्षेत्रों में नाच-गाकर अपनी जीविका चला रही छोटी किन्नर का कहना था कि वो लोकल की है इसलिए वो बिहिया और जगदीशपुर के क्षेत्रों में कमाएगी। जबकि मिस्टी और मंजू का कहना था कि उनके गुरू ने कमाने-खाने के लिए उन्हें ये क्षेत्र दिया है, इसलिए यहां कोई दूसरा नहीं रह सकता है।

Share This Article