जहरीली शराब कांड में महनार SHO लाइन हाजिर, जहरीली शराब पीने से 3 लोगों की हुई थी मौत

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। वैशाली महनार थाना क्षेत्र में तीन लोगों की संदिग्ध परिस्थिति में मौत के बाद एसपी ने महनार थानाध्यक्ष पर कार्रवाई करते हुए उन्हें लाइन हाजिर कर दिया है. साथ ही चौकीदार पर भी कार्रवाई करते हुए उसे निलंबित कर दिया गया है. वही एसपी मनीष ने इस संबंध में बताया कि आसूचना संकलन में लापरवाही के आरोप में कार्रवाई की गयी है।

वहीं एसपी ने बताया कि विसरा रिपोर्ट आने के बाद उसी अनुसार कार्रवाई की जायेगी. थानाध्यक्ष को लाइन हाजिर करने के बाद अभी तक किसी की पोस्टिंग महनार थानाध्यक्ष के रूप में नहीं की गयी है. मालूम हो कि महनार थाना क्षेत्र में बीते 2 दिसंबर को 12 घंटे के अंदर तीन लोगों की संदिग्ध रूप से मौत हो गयी थी।

मृतकों में डीपीएस स्कूल के प्रधानाचार्य जय प्रधान, देशराजपुर का रहने वाला राहुल कुमार और लावापुर का रहने वाला अनिल दास की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी थी. परिजनों ने बीमारी के कारण मौत की बात बतायी थी।

लेकिन ग्रामीणों ने दबी जुबान से शराब पीने के कारण मौत की जानकारी दे रहे थे. पूरे मामले की जांच के लिए डीएम यशपाल मीणा और एसपी मनीष संयुक्त रूप से महनार पहुंचे थे और पूरे मामले की जानकारी लेते हुए मामले की जांच की थी. इसके बाद मंगलवार को एसपी ने कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष को लाइन हाजिर कर दिया है.

 

Share This Article