वाल्मीकि टाइगर रिजर्व से बाहर निकले तेंदुए ने फैलाई दहशत, पुराना गांव में एंट्री से हड़कंप

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बेतिया बिहार के पश्चिम चंपारण में एक बार फिर तेंदुए का खौफ सामने आया है। दरअसल, वाल्मीकि टाइगर रिजर्व से निकलकर अकसर जंगली जानवर के रिहायशी इलाकों में पहुंचने की खबरें सामने आती रहती हैं। एक बार फिर VTR से भटक कर एक तेंदुआ ठाकरा प्रखंड के हरपुर पंचायत स्थित पुराना गांव में घुस गया। गांव के पास तेंदुए को देखकर लोगों में खौफ है। उन्होंने तुरंत ही इसकी सूचना वन विभाग की टीम को दी है। जिसके बाद वन विभाग की टीम ने तेंदुए की तलाश तेज कर दी है।

तेंदुए की तलाश में जुटी वन विभाग की टीम
किसी भी तरह की कोई अनहोनी नहीं हो इसके लिए वन विभाग की टीम तेंदुए को पकड़ने की कवायद में जुटी हुई है। उसकी गतिविधि पर नजर रखने के लिए स्पेशल निगरानी दल का गठन किया गया है। लगातार मॉनिटरिंग हो रही, साथ ही जांच टीम तेंदुए की ट्रैकिंग भी कर रही। तेंदुए के आने से ग्रामीणों में दहशत है। उनका कहना है कि वो अब खेतों की ओर नहीं जा पा रहे।

VTR से 100 किमी. दूर कैसे पहुंचा तेंदुआ?
जिस गांव में ये तेंदुआ दिखा है वो वाल्मीकि टाइगर रिजर्व से करीब सौ किलोमीटर दूर है। ऐसे में सवाल यही है कि आखिर तेंदुआ इतनी दूर तक आया कैसे? वन विभाग की टीम लगातार इस तेंदुए को पकड़ने की कोशिश में जुटा है। इस मामले में बगहा रेंजर सुनील कुमार ने बताया कि VTR का खुला क्षेत्र होने की वजह से तेंदुआ या अन्य जानवर खाने की तलाश में इधर-उधर भटकते रहते हैं। फिलहाल कर्मियों की तैनाती की गई है जिससे तेंदुए को पकड़ा जा सके।

Share This Article