यूरिया खाद की कालाबजारी जोड़ों पर, जांच करने पहुंचे कृषि समन्वयक पर हमला FIR दर्ज

Patna Desk

 

NewsPRLive – यूरिया के लिये परेशान किसानों की शिकायत पर जांच करने गए अधिकारी पर खाद दुकानदार ने हमला किया है। घटना बंजरिया प्रखंड के अजगरी गांव की बतायी जाती है। घटना के बाद जांच अधिकारी सह कृषि समन्वयक ने बंजरिया थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है।

पूर्वी चम्पारण जिला के बंजरिया थाना क्षेत्र में अजगरी गांव के पकङिया चौक पर स्थित दीपू खाद भंडार में यूरिया की कालाबाजारी की सूचना पर कृषि विभाग की टीम जांच करने पहुंची थी। जिस दौरान दुकानदार और उसके परिजनों ने कृषि विभाग की टीम पर हमला कर दिया। जांच टीम ने मौके से भाग कर किसी तरह अपनी जान बचायी। इस घटना में कृषि समन्वयक सह उर्वरक निरीक्षक कामेश्वर सिंह के सिर में चोट लगी है।

घटना को लेकर कृषि समन्वयक ने थाना में आवेदन देकर दुकानदार और स्थानीय किसान सलाहकार समेत 20-25 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराया है। उर्वरक निरीक्षक कामेश्वर सिंह ने बताया कि पकङिया स्थित दीपू खाद भंडार द्वारा निर्धारित दर से ज्यादा रेट में यूरिया बेचे जाने की सूचना मिली थी।जिसके जांच के लिए एक टीम के साथ दुकान पर पहुंचे थे।

दुकानदार से यूरिया की कालाबाजारी के बारे में पूछताछ करने पर वे गाली गलौज करने लगे। मना करने पर दुकानदार सरोज कुमार और उनके परिजनों ने बांस डंडा से हमला कर दिया। स्थानीय किसान सलाहकार घटनास्थल पर पहुंच मूकदर्शक बने रहे।क्योंकि, किसान सलाहकार शशिकांत दुकान संचालक के पट्टीदार हैं। इधर यूरिया खाद की खरीददारी कर वाले किसानों में अच्छे लाल सह ने कहा कि पकड़िया चौक के दुकान से 550 रु बोरा यूरिया की खरीद किया है।

वहीं किसान मो सोयेब ने कहा कि पकड़िया चौक के दुकानदार से 550 रु बोरा खाद खरीदा। जहां बड़ी संख्या में किसान पहुंचे है। जबकि दीपू खाद भंडार के संचालक ने कृषि विभाग के अधिकारियों पर घुस न लेने और जांच के लिये अधिकारी को भेजकर वसूली करने का आरोप लगाते हुए मारपीट किया है।

Share This Article