बिहार चुनाव में दम झोकेंगे राहुल गांधी, कर दिया शंखनाद !

PR Desk
By PR Desk

पटनाः देश में जारी कोरोना काल के बीच बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीति पार्टियां अपने-अपने स्तर से चुनाव की तैयारियों में जुट हुई हैं। इस बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी बिहार में अपनी सुगबुगाट तेज कर दिया हैं। जिसको लेकर आज उन्होंन वीडियो कांफ्रेंसिंग कर अपनी उपस्थिति दर्ज कर दिया है।

दरअसल कोरोना महामारी के कारण लॉक डाउन के बीच देश की अर्थव्यवस्था को लेकर सवालिया नजरों से सरकार को घेरते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पहले से ही सक्रिय रहे थे। इसके साथ ही उन्होंने खासकर बिहार चुनाव को केंद्र में रखते हुए कहा कि ‘तूफान अभी दिख रहा है उससे कहीं बड़ा तूफान आगे आने वाला है।’

इसके साथ ही राहुल गांधी ने पार्टी की बिहार इकाई के वरिष्ठ नेताओं और प्रदेश, जिला एवं ब्लॉक स्तर के पदाधिकारियों को वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से संबोधित करते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा। इस बैठक में राहुल गांधी ने कहा कि बिहार में सभी सहयोगी दलों के साथ मिलकर लड़ना है और भाजपा-जदयू गठबंधन को पराजित करना है।

इस कांफ्रेंस के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि फरवरी में कोरोना के बारे में आगाह किया था कि तूफान आने वाला है। लेकिन सरकार ने मेरे बातों को गंभीरता से नहीं लिया जिसका नतीजा है कि आज देश में ये हाल है। कांग्रेस नेता ने बिहार में कोरोना और बाढ़ की स्थिति को लेकर नीतीश कुमार पर निशाना साधा और दावा किया कि इन मुद्दों और भ्रष्टाचार को लेकर नीतीश की चुप्पी यह साबित करती है कि मुख्यमंत्री के तौर पर वह विफल रहे हैं।

TAGGED:
Share This Article