बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र: इन मुद्दों पर नीतीश सरकार को कठघरे में खड़ा करेगा विपक्ष

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पटना बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र में सरकार के सामने कई चुनौतियां होंगी. विपक्ष के साथ-साथ सहयोगी भी इस बार सरकार घेरने के मूड में दिखाई दे रहे हैं. 5 दिनों तक चलने वाले विधानसभा के इस सत्र में जोरदार हंगामे के आसार हैं विपक्ष ने अपनी पूरी तैयारी भी कर ली है. सरकार को घेरने के लिए मजबूती से बीजेपी ने रणनीति बनाई है. खास तौर पर बिहार में बढ़ते आपराधिक मामलों, सरकार की कई योजनाओं में हुए घोटाले और बिहार विधान सभा के अचार समिति की रिपोर्ट को लेकर बीजेपी सरकार से दो दो हाथ करने को तैयार है. नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा का कहना है कि विपक्ष मजबूती के साथ इन मुद्दों पर सरकार को घेरेगी.

बता दें कि बिहार विधानसभा का यह सत्र 5 दिनों तक चलेगा. इस दौरान अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा, गैर सरकारी संकल्प के साथ साथ कई अन्य विधायी कार्य भी होंगे. सत्र के पहले दिन 13 दिसंबर को 3 विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में जीतने वाले प्रत्याशी का शपथ ग्रहण होगा. इसके बाद राज्यपाल द्वारा प्रख्यापित अध्यादेश की प्रमाणित कॉपियों को सदन पटल पर रखा जाएगा. इसके साथ ही पहले दिन वित्तीय वर्ष 2022-23 के वित्तीय अनुपूरक व्यय विवरणी का उपस्थापना किया जाएगा.

Share This Article