मुंगेर महोत्सव के दूसरे दिन भी कार्यक्रमों का दौर चलता रहा और शाम में रंगा रंग कार्यक्रम के बाद हास्य व्यंग्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें हास्य व्यंग्य कलाकार सुनील पाल ने अपने कॉमेडी के माध्यम से मुंगेर वासियों का दिल जीत लिया,उन्होंने मंच पर आते ही सबसे पहले तो कार्यक्रम के उदघोषक दत्ता पर व्यंग किया उसके बाद दर्शकों से कहा “जो हमारे प्रोग्राम में बजायेगा तालियां उसके सपने में आएगी आलिया,जो नही बजयेगा तालियां उसके सपने में आएगा विजय मालया और सब कुछ लेजायेगा जो अपने कमा लिया बाद में मुझे मत देना गालिया।” इसके बाद उन्होंने पुलिस के देश प्रति कर्तव्यनिष्ठा पर भी अपने कमेडियन आ अंदाज में बड़ाई की,इसके बाद बिहार में शराब बंदी की अपने अन्दाज में तारीफ की,उसके बाद उन्होंने बिहारियों के बारे में कहा दीपिका पादुकोण,जैकलीन फर्नांडिस,सारा अली खान ये कह रही है एक बिहारी सब पर भारी,
इसके बाद उन्होंने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री राजद सुप्रीमो लालू यादव, फिल्मी अभिनेता अमिताभ बच्चन, देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और देश के गृह मंत्री अमित शाह के आवाज कि मिमिक्री कर कार्यक्रम देखने आए दर्शकों का मन मोह लिया।