जहरीली शराब पर बोले Pappu Yadav, कहा सबसे ज्यादा प्रताड़ित हो रहे हैं दलित परिवार

Patna Desk

 

 

भागलपुर: पप्पू यादव ने ज़हरीली शराब से हो रही मौतों पर बड़ा बयान दिया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उन्होंने ज़िद छोड़ने को कहा है। पप्पू यादव ने कहा कि किसी भी पॉलिसी में समय समय पर बदलाव होती है। नीतीश जी का प्रयास गलत नहीं है लेकिन महात्मा गांधी पूरे देश में है सिर्फ बिहार में नहीं है। जहरीली शराब से सबसे ज्यादा प्रताड़ित दलित हो रहा है। शराब के आड़ में गरीबो को प्रताड़ित करना बन्द करना होगा। आम लोगों को शराब के नाम पर पुलिस प्रताड़ित कर रही है।

किसी एक ज़िद के लिए छह लाख आदमी जेल जाए जो गरीब और मध्यम वर्ग है। पासी समाज को परेशान करते हैं तारी में क्या परेशानी है। तारी बन्द करने का क्या कानून है। मैं ऐसे कानून का जबरदस्त विरोध करता हूँ। शराब जैसी पॉलिसी में 80 प्रतिशत टैक्स बढ़ा दीजिये। जमीन बालू के बाद सबसे ज्यादा हत्या शराब के कारण हो रही है।

शराब की इकॉनमी बर्बाद हो रही है। जो राजस्व विकास में लगना चाहिए वो माफ़िया नेता पदाधिकारी को जा रहा है। दरोगा को निलंबित कर एसपी को छोड़ दिया जाता है। शराब के नाम पर सिर्फ और सिर्फ गरीब और पासी समाज को बर्बाद किया जा रहा है।

Share This Article