कोचिंग संचालक से 5 लाख रंगदारी की डिमांड, दो को पुलिस ने किया गिरफ्तार, गोलियां भी हुई बरामद

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार की राजधानी पटना में अपराधियों का मनोबल चरम पर है. आये दिन अपराधी पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं और बड़ी-बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. मानो अपराधियों के मन से पुलिस का खौफ ही मिट गया हो. इसी क्रम में खबर राजधानी पटना से है. जहां एक कोचिंग संचालक से रंगदारी कि डिमांड की गई है.

दरअसल, पटना के एक कोचिंग संचालक से 5 लाख की रंगदारी डिमांड की. जिसके बाद पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज करा कर मामले में जांच की मांग की. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शिवक पटेल को गिरफ्तार किया। इसके बाद मामले में दो और युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों युवक से पांच जिंदा कारतूस भी बरामद किये हैं.

वहीं, घटना की पूरी जानकारी देते हुए टाउन डीएसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया है कि, असामाजिक तत्वों द्वारा कदमकुंआ थाना क्षेत्र के मुसल्लहपुर हाट स्थित एक कोचिंग संस्थान से रंगदारी के साथ-साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया था. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शिवम पटेल उर्फ सोनू पटेल को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने छापेमारी कर छात्रावास के दूसरे कमरे से दो अन्य छात्र गौरव कुमार और राजन कुमार को पांच जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है.

Share This Article