NewsPRLive– सासाराम जिले में धान अधिप्राप्ति का कार्य शुरू होते हीं शहर के बाजार समिति स्थित एसएफसी के सीएमआर प्राप्ति केंद्र का जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने शुक्रवार को विधिवत उद्घाटन किया। इस दौरान डीएम ने सीएमआर केंद्र का निरीक्षण करते हुए उपस्थित पदाधिकारियों से पूछताछ भी की तथा कई दिशा निर्देश जारी किए।
उन्होंने माप- तौल मशीन की जांच कराई तथा चावल की गुणवत्ता एवं नमी को भी परखा। वहीं धान अधिप्राप्ति के संदर्भ में जिलाधिकारी ने बताया कि सरकार के निर्देश के आलोक में जिले में धान अधिप्राप्ति का कार्य शुरू कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि जिन पैक्स क्षेत्रों में उसना चावल के मिल नहीं होंगे उन्हें अन्य क्षेत्रों के मिलरों से टैग किया जाएगा तथा सरकार के नियमों के अनुसार हीं जिले में सीएमआर की खरीददारी कराई जाएगी। गलत सीएमआर आपूर्ति करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई होगी तथा धान खरीदारी में किसी भी तरह की लापरवाही को गंभीरता से लिया जाएगा। उद्घाटन के दौरान उपविकास आयुक्त शेखर आनंद, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला प्रबंधक एवं गोदाम के एजीएम व गुणवत्ता नियंत्रक उपस्थित रहे।