NewsPRlive– मुंगेर में जहां एक तरफ सरकार किसानों को रबी फसल के लिए दानेदार यूरिया खाद निर्धारित दर पर उपलब्ध करा रही है।जिसको लेकर किसानों के बीच आपाधापी मची हुई है।प्रशासन ने निर्धारित दर से अधिक दर वसूलने वाले खाद दुकानदारों को कड़ी हिदायत भी दे रखा है।लेकिन बावजूद इसके नगर क्षेत्र के कुछ दुकानदार सरकार और प्रशासनिक निर्देश को ताक पर रखकर 400 से 500 रूपये की अधिक दर पर यूरिया खाद बेच रहे है।शुक्रवार की रात खड़गपुर नगर के पश्चिम अजीमगंज स्थित संत पॉल मॉडर्न एकेडमी के समीप नगर के एक लाइसेंसधारी खाद दुकानदार संजय केशरी द्वारा 400 से 500 रूपये अधिक दर पर किसानों को खाद यूरिया बेचा जा रहा था।गौतम यादव नाम के एक किसान ने इसकी सूचना अनुमंडल पदाधिकारी आदित्य कुमार झा को दिया।सूचना के आधार पर एसडीओ आदित्य कुमार झा, सीओ संतोष कुमार, बीएओ राजीव रंजन व खड़गपुर पुलिस के साथ पश्चिम अजीमगंज के लाइसेंस धारी दुकानदार संजय केसरी के गोदाम पर पहुंचे।एसडीओ समेत अन्य पदाधिकारियों के पहुंचते ही वहां मौजूद कई किसानों ने उन्हें निर्धारित दर से अधिक 400 से 500 रुपए की दर से यूरिया खाद बेचे जाने की शिकायत की।
एसडीओ ने प्रखंड कृषि पदाधिकारी को सख्त निर्देश देते हुए लाइसेंसी दुकानदार संजय केशरी के लाइसेंस को रद्द करने के निर्देश देते हुए किसानों के बयान पर संजय केशरी पर खड़गपुर थाना में एफआईआर करने को कहा है।एसडीओ श्री झा ने बताया कि अधिक मूल्य पर खाद बेचे जाने की शिकायत मिली। जो सत्य पाया गया। साथ ही बताया कि बीएओ को दुकानदार का लाइसेंस रद्द कर उसपर एफआईआर करने के निर्देश दिए है।इधर एसडीओ के छापेमारी से अन्य खाद दुकानदारों में भी जो निर्धारित दर से अधिक दर वसूल रहे थे। उनमें हड़कंप देखा जा रहा है।