शिक्षक अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में सैंडिस कंपाउंड से निकला गया विरोध मार्च।

Patna Desk

 

NewsPRLive-भागलपुर 13 दिसंबर को पटना के डाक बंगला चौराहा पर सातवें चरण के शिक्षक अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में शनिवार को सैंडिस कंपाउंड से विरोध मार्च निकाला गया। जो स्टेशन चौक पर जाकर समाप्त हुआ। विरोध मार्च के दौरान शिक्षकों ने अपनी मांगों के समर्थन में जहां जमकर नारेबाजी की।

वही सरकार और शिक्षा मंत्री के खिलाफ भी नारेबाजी की गई। प्रदर्शन कर रहे शिक्षक अभ्यर्थियों का कहना है कि शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन किया जा रहा था। लेकिन सरकार के निर्देश पर उन लोगों के साथ बर्बरता पूर्ण लाठीचार्ज कर सैकड़ों की संख्या में शिक्षकों को पीटा गया। जिससे कई शिक्षक अभ्यार्थी घायल हो गए हैं। इन लोगों का कहना है कि अगर सरकार 28 दिसंबर तक इनकी मांगों को नहीं मानती है, तो प्रखंड स्तर से लेकर जिला स्तर तक आंदोलन किया जाएगा वहीं शिक्षक अभ्यर्थियों के द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव शिक्षा मंत्री का पुतला भी दहन किया गया।

Share This Article