वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम में बैंक व सरकार के विभिन्न योजनाओं की दी गयी जानकारी।

Patna Desk

 

NewsPRLive-बुधवार को नाबार्ड एवं दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक द्वारा जादू के माध्यम से वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन कर आम ग्राहकों को बैंक एवं भारत सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गयी। इसमें मुख्यतः प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना , प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना , अटल पेंशन योजना एवं डिजिटल लेन देन में बरतने वाली सावधानियों एवं डिजिटल लेन देन जैसे युपीआई, डेबिट कार्ड आदि से सम्बंधित फ्रॉड से बचाव की जानकारी दी गई।

इस अवसर पर क्षेत्रीय अधिकारी विकास कुमार भगत के द्वारा आम ग्राहकों को बैंक संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए बताया गया कि कभी भी बिना सोचे समझे आम ग्राहक अपना अंगूठा किसी भी निजी जगह पर लगाने से पहले सावधानी बरतें एवं आधार कार्ड की जानकारी फ़ोन या अन्य माध्यम से किसी भी अपरिचित को ना बताएं। आम ग्राहकों के द्वारा इस आयोजन की काफी प्रशंसा की गई।

इस अवसर पर भभुआ शाखा के मुख्य प्रबंधक राज कुमार सिंह, वरीय प्रबंधक रविन्द्र कुमार झा, अंजलि श्रीवास्तव, पूनम रानी, विनीता एक्का सौरव कुमार , सुमित कुमार एवं कैमूर जिले के वित्तीय साक्षरता सलाहकार दीपक कुमार उपस्थित रहे।

Share This Article