रिपोर्ट- श्यामानंद सिंह भागलपुर
भागलपुर मे एक ऐसा गांव जहाँ मुखिया के द्वारा ढ़ोल नागाड़ों को बजा कर सरकार की हर योजनाओं की जानकारी दी जाती हैं
जी हाँ हम बात कर रहे हैं कहलगाँव अनुमंडल के एकड़ारा पंचायत की जहाँ के मुखिया संजीव सहाय के द्वारा ढ़ोल नागाड़े बजा कर अपनी योजनाओ का जानकारी अपने पंचायत वाशियों को देते हैं। जिससे की पंचायत वाशियों को पंचायती राज के हर योजनाओ की जानकारी प्राप्त होती हैं। बल्कि उन योजनाओ का फायदा भी कैसे लिया जाय इसके लिए वो जागरूक हो जाते हैं। बिहार के किसी भी पंचायत मे इस तरह से योजनाओं की जानकारी लाभुकों तक नही पहुंचाई जाती हैं।
मुखिया के इस कार्य को पंचायत के लोग भी तारीफ करते नजर आ रहे हैं। मुखिया ने बताया की गाँव के लोग काफी भोले होते हैं योजनाओं की जानकारी उनको नही होने से कई योजनाओं का लाभ से वो वंचित हो जाते हैं.। इसलिए ढ़ोल नागाडे बजा कर लोगों तक योजनाओं की जानकारी पहुंचा रहे हैं। सबसे बड़ी बात यह हैं की इस माध्यम से गाँव मे भी विकास की अग्रसर हो गया हैं। गाँव के लोग ना केवल खुश हैं बल्कि अपने गाँव का विकास देख कर मुखिया के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने लगे हैं……..