रेंगता हुआ शहर भागलपुर, ट्रैफिक लाइट से शहर की स्थिति हुई दरबदर फिर से वनवे करना पड़ा चालू।

Patna Desk

 

 

NewsPRLive-भागलपुर,भागलपुर में शनिवार को 4 जगहों के ट्रैफिक सिंगल्स को ट्रायल के लिए शुरू किया गया है । पूरे शहर में 14 जगहों पर ट्रैफिक सिग्नल लगाया गया है । लेकिन ट्रायल के लिए कचहरी चौक, मनाली चौक, तिलकामांझी चौक एवं घण्टाघर चौक का शुरू किया गया है । ट्रायल में ही शहर में जाम लगने लगे हैं । ट्रायल की मॉनिटरिंग की जा रही है । कई जगहों पर जाम जैसी समस्या उत्पन्न हो गई है । सिग्नल्स में समय को लेकर भी बाते की गई है । मनाली चौक पर लगे ट्रैफिक लाइट के समय में बदलाव किया जाएगा ।अभी सभी चीजों को देखा जा रहा है । जंहा भी परेशानी होगी उसमें बदलाव किया जाएगा ।

वन वे किया गया है खत्म-

पहले शहर में सैंडिस के चारों तरफ वन वे लगाया गया था । अब इसे खत्म कर ट्रैफिक के नियमों के अनुसार चलना होगा । ट्रायल किया जा रहा है । इसको लेकर कंट्रोल रूम भी बनाया जा रहा है । कंट्रोल रूम से सभी चीजों की मॉनिटरिंग की जा रही है । ट्रायल में ही शहर में जाम लग रहा है । सिग्नल्स के बाबजूद ट्रैफिक पुलिस को ट्रैफिक कंट्रोल करना पड़ रहा है ।

पूरी तरीके से नहीं है तैयार-

ट्रैफिक डीएसपी प्रकाश कुमार ने बताया कि अभी ट्रायल किया जा रहा है । पूरी तरीके से तैयारी भी नहीं हो पाई है । कई जगहों पर डिवाइडर भी नहीं लगाए गए हैं । लोगों को भी अभी ट्रैफिक नियम के बारे में पता नहीं है , सभी को बताया भी जा रहा है । आगे से ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों से फाइन भी वसूले जाएंगे । वहीं शहर की यातायात व्यवस्था फिर से वनवे पर आ गई ट्रायल के बाद पूरे शहर में फिर से लगा जाम।

Share This Article