NEWSPR LIVE : भागलपुर के सबौर में लगी भीषण आग ,20 से ज्यादा घर जलकर हुए खाक

Patna Desk

 

 

रिपोर्ट – श्यामानंद सिंह भागलपुर

 

भागलपुर के सबौर ब्लॉक परिसर के पीछे भाग में बाढ़ पीड़ित घर बनाकर अपना गुजर-बसर कर रहे थे, अचानक रसोई गैस सिलेंडर लीक करने से शनिवार की शाम तकरीबन 6:30 बजे अचानक आग लग गई, आग की लपटें इतनी भयावह थी कि उस पर काबू पाना काफी मुश्किल हो रहा था, देखते ही देखते पूरे झोपड़पट्टी में अफरा तफरी का माहौल हो गया और तकरीबन 15 से 20 घर आंखों के सामने जलकर खाक हो गई, जब तक दमकल की गाड़ी पहुंच पाती तब तक कई घरों के सभी सामान जल चुके थे, काफी मशक्कत करने के बाद अग्नि शमन दल की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, वही अंचलाधिकारी व स्थानीय पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है।

 

 

*ग्रामीणों ने कहा- पहले गंगा ने कहर बरपाया अब आग की लपटों से उजड़ गया आशियाना*

 

वही सबौर थाना अंतर्गत सबौर ब्लॉक के पिछले भाग में झोपड़पट्टी में आग लगने से ग्रामीण काफी भयभीत है उनका बस एक ही कहना है अब हम किसके सहारे रहेंगे इस ठंड में खुले आसमान में ऊपर छोटे-छोटे बच्चे को कैसे रखेंगे पहले हम लोगों का आशियाना गंगा के तेज कटाव में विलीन हो गया और आज किसी तरह गुजर बसर करने के लिए एक छोटा सा आशियाना हमलोगों ने जिला बनाया था आंखों में जलकर खाक हो गया।

 

* रसोई गैस सिलेंडर लीक होने से लगी भयानक आग*

 

प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीण ने कहा किसी घर में रसोई गैस सिलेंडर लिक हो गया था जिससे यह भयावह आग लगी वही उस युवक ने बताया जब गैस सिलेंडर लीक हुआ तो घरवाले वहां से भाग खड़े हुए थोड़ी देर बाद वह आग भयावह रूप ले लिया और कई घर आंखों के सामने देखते ही देखते जलकर खाक हो गए।

 

*गांव के सरपंच ने कहा- इन बेघरों को प्रशासनिक सहयोग की है जरूरत*

 

गांव के सरपंच राजेश कुमार यादव ने बताया कि सभी बाढ़ पीड़ित परिवार सबौर ब्लॉक के पीछे तकरीबन 6 महीने से किसी तरह अपना गुजर-बसर कर रहे थे, इन लोगों का घर गंगा के तेज धार के कटाव से नदी में विलीन हो गया था जिसके चलते यह लोग एक जगह जमा होकर तकरीबन 50 घर रहा करते थे और आज अचानक आग लग जाने से फिर से इन 50 परिवारों में तकरीबन 500 लोगों का आशियाना उजड़ गया वही सरपंच राजेश कुमार ने कहा कि प्रशासन को इस पर जल्द से जल्द संज्ञान लेने की जरूरत है छोटे-छोटे बच्चे ठंड में ठिठुर रहे हैं।

 

*जमीन खरीदने के लिए पैसा की थी जमा ,जलकर हो गया था*

 

पीड़ित महिला संजू देवी ने कहां- मेहनत मजदूरी करके किसी तरह हम लोग जमीन खरीदने के लिए पैसे जमा किए थे , सारे पैसे जल गए जितने घर के सामान थे वह भी आंखों के सामने जलकर खाक हो गए मेरे पास न तो रहने के लिए छत है और ना ही खाने के लिए एक बर्तन मैं क्या करूं कहां जाऊं मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा।

 

*काफी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू*

 

अग्निशमन सेवा दल की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया इसमें तीन दमकल की गाड़ी पहुंची दमकल गाड़ी पहुंचते ही आग पर काबू पाने के लिए पूरी अग्निशमन की टीम लग गई और घंटों बाद आग पर काबू पाया गया जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक 20 घर से भी ज्यादा जलकर राख हो चुके थे।

Share This Article