कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
स्थानीय थाना क्षेत्र के गंगापुर गांव में नाले के पानी निकासी को लेकर मारपीट हो गई। जिसमें 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गावती पर चिकित्सकों के द्वारा प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर रूप से घायल 3 लोगों को बेहतर इलाज के लिए ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार दुर्गावती थाना क्षेत्र के गंगापुर गांव में गली में पानी की निकासी को लेकर दो पक्षों के बीच वाद-विवाद हो गया जिसमें एक पक्ष के द्वारा दूसरे पक्ष के ऊपर हमला कर दिया गया। जिस हमले में 5 लोग घायल हो गए। घायलों में दुर्गावती थाना के भूतपूर्व चौकीदार महादेव पासवान एवं वर्तमान चौकीदार मितराज पासवान, महेंद्र पासवान, महेश पासवान, सीमा देवी सहित कुल 5 लोग घायल हो गए।
घटना के बाद घायल पांचों लोग दुर्गावती थाने पहुंचे जहां पर पुलिस के द्वारा इंजूरी काटकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गावती भेजा गया। जहां पर चिकित्सकों के द्वारा प्राथमिक इलाज के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए 3 लोगों को ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया। इस संबंध में सीमा देवी के द्वारा 9 लोगों के विरुद्ध मारपीट के मामले दुर्गावती थाने में आवेदन दिया गया है। पुलिस आवेदन लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।