‘हमको शराब उ दिया है…वहां से लाए, बेच रहा था’, बिहार में शराबबंदी की पोल खोल रहा ये वीडियो

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार में शराबबंदी है, बावजूद इसके छपरा में पिछले दिनों जहरीली शराब से हुई कई मौतों पर हंगामा थमा नहीं है। लगातार विपक्ष इस शराबकांड को लेकर सरकार को घेर रही है। वहीं सत्तापक्ष का दावा है कि सरकार और प्रशासन शराब के खिलाफ एक्शन में पूरी तरह से एक्टिव है। भले ही छपरा प्रशासन अवैध शराब को लेकर कार्रवाई का दावा करे, इसी बीच एक वीडियो वायरल हो रहा जिससे कई सवाल खड़े हो रहे।

मामला कचहरी स्टेशन चौक के पास का है, जहां एक बुजुर्ग शराब का पाउच लिए घूमते दिखाई दे रहे। यही नहीं कैमरे पर ये शराब पीते हुए भी दिख रहे। बुजुर्ग का दावा है कि किसी ने उसे 20 रुपये में ये शराब दी है।वायरल वीडियो सामने आने के बाद एक बार फिर सूबे में शराबबंदी को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। जिले के एसपी संतोष कुमार ने बताया कि पुलिस सभी शराब कारोबारियों पर सख्ती से कार्रवाई कर रही है।

बावजूद इसके कुछ लोग चोरी छिपे शराब की बिक्री कर रहे, जिनकी तलाश पुलिस सरगर्मी से कर रही है। एसपी संतोष कुमार ने लोगों से भी अपील की है कि शराब का सेवन नहीं करें और अगर कोई शराब की बिक्री करता है तो गुप्त सूचना दें। पुलिस उसके खिलाफ मुकम्मल कार्रवाई करेगी। भले ही पुलिस प्रशासन कार्रवाई की बात कह रहा लेकिन छपरा के कचहरी स्टेशन के पास से सामने आए इस वायरल वीडियो ने सवाल खड़े कर दिए हैं।

Share This Article