रोहतास जिले के डेेहरी से है जहां रोहतास एसपी ने अपने कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया हैं। जहां पिछले दिन भोजपुरी गायक खेसारी लाल यादव की बेटी का फोटो लगाकर गाना गाने वाले कथित गायक पंकज सिंह को गिरफ्तार किया गया है।
इसकी जानकारी देते हुए रोहतास एसपी ने बताया कि पंकज सिंह एवं अन्य के द्वारा एक नाबालिक लड़की का आपत्तिजनक फोटो का प्रयोग करते हुए अश्लील गाना गाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया था। इस संबंध में पीड़ित पक्ष के द्वारा दिए गए लिखित आवेदन के आधार पर भानस ओपी में पास्को एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। जिसके बाद रोहतास पुलिस ने उसे पंजाब के लुधियाना से गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार अपराधी पंकज सिंह भानस ओपी अंतर्गत डोइया का रहने वाला है। वही पुलिस ने उसके पास से एक मोबाइल भी बरामद किया है। यह वहीं पंकज सिंह है जो पिछले दिनों भोजपुरी फिल्म अभिनेता एवं गायक खेसारी लाल के बेटी पर गाना गया था जिसके बाद काफी विवाद हुआ था पुलिस ने फिलहाल उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।